#Jawan #Martryed #SoldierSachinDagar
Jammu Kashmir के Kupwara में ग्लेशियर में दबने से Martryed हुए Soldier Sachin Dagar का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर बाद उनके पैतृक गांव Alipur लाया गया। कुछ देर घर पर रखने के बाद शहीद की अंतिम यात्रा निकली और गांव के पास स्थित मोक्ष स्थल पर सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।